December 23, 2024 10:39 pm

December 23, 2024 10:39 pm

सुसाईड करने की विडियो अपने परिजनों को भेजने वाले युवक को टिहरी पुलिस ने किया एक घंटे में सकुशल बरामद।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

कल दिनांक 15 जून 2022 को समय लगभग 23.30 बजे प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को मोबाईल पर सूचना मिली कि अंकित नाम का एक लडका जो दिल्ली से गायब है, तथा उसने एक वीडियो जो सुसाईड करने के संबंध में था, अपने परिजनों को भेजी है। जिससे उक्त के परिजन काफी चिंतित थे। उक्त व्यक्ति का अंतिम लोकेशन लक्ष्मणझुला पार्किंग तपोवन क्षेत्र में थी। जिस सूचना पर नवनीत सिहं भुल्लर, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी, गढ़वाल) के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर उक्त व्यक्ति को सर्च करने के आदेश दिये गये। जिस पर आदेश् का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा सभी चौकी इंचार्ज, गस्त/पिकेट को अपने-अपने क्षेत्र में तलाश करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत चौकी तपोवन क्षेत्र अन्तर्गत गश्त पर नियुक्त कांस्टेबल सुनील द्वारा तपोवन क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, पार्किंग चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति की कार तपोवन लक्ष्मण झूला पार्किंग में खड़ी मिली। व्यक्ति की तलाश करते हुए उक्त व्यक्ति लक्ष्मणझूला तपोवन के निकट सकुशल बरामद किया। पुछ्ने पर् उक्त् व्यक्ति अंकित कुमार पुत्र पवन कुमार द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शेयर मार्केट में पैसा लगाया गया था उक्त कंपनी फरार हो गई थी। जिस कारण मै कर्जे में डूब गया हुं। इसी कारण मैरा मानसिक संतुलन खो गया तथा मैंने सुसाइड करने की सोच ली, और सुसाइड करने का वीडियो भी परिजनों को भेज दिया था। टिहरी पुलिस द्वारा अंकित को 1 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर अंकित के परिजनों द्वारा टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *