सम्पादक :- दीपक मदान
थाना स्थानीय पर दिनांक 15/06/22 को वादी नाम अपठनीय द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10/6/2022 को उसकी नाबालिग पुत्री नाम अपठनीय काल्पनिक नाम को अज्ञात द्वारा अपहरण करने के संबंध में दिया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 50/22 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया प्रभारी थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी व लड़की को बरामद करने हेतु अभियोग के विवेचक उ0निरी0 ममता रानी के नेतृत्व में टीम का गठन कर निर्देशित किया गया उप निरीक्षक ममता रानी द्वारा उपरोक्त लड़की की बरामदगी करते हुए विवेचना में धारा 376(2)ढ आईपीसी/5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 16/6/2022 को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्त राजेश पुत्र राम सिंह निवासी नौकरा ग्रैंड उर्फ बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
▪️▪️ *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. राजेश पुत्र राम सिंह निवासी नौकरा ग्रन्ट उर्फ बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।
▪️▪️ *पुलिस टीम*
1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष बुग्गावाला
2- उपनिरीक्षक ममता रानी
3- कांस्टेबल 460 विनोद
4- कांस्टेबल 945 विजय
5- महिला कांस्टेबल 1224 नीता