दिलीप रविदास की रिपोर्ट
रविवार को गांव थाना क्षेत्र के गावां पंचायत अंतर्गत हड़हड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ग्रामीणों का कहना है कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका नीतू देवी कई माह से केंद्र से गायब है वे कभी भी केंद्र में किसी प्रकार की सुध लेने भी नहीं आती है साथ ही ग्रामीणों का कहना है। कि यह अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रही है जिससे हमारे क्षेत्र के बच्चों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही पदस्थापित सहायिका का भी आरोप है कि कई माह से सेविका गायब है। और केंद्र की चाबी भी वही रखती है। जिससे केंद्र खोलना भी मुश्किल हो जाता है। इस बाबत पूछे जाने पर सेविका नीतू देवी ने कहा कि सारा आरोप बेबुनियाद झूठा है हम लोग सेंटर हमेशा जाते हैं हां किसी परेशानी होने के कारण कभी-कभी समय पर सेंटर नहीं पहुंच पाते हैं लेकिन सेंटर की चाबी उक्त सहायिका के पास भी है।