नवीन शर्मा की रिपोर्ट
NCORD के तहत सभी संबधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ नशाखोरी रोकने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने व उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशे के विरूद्व जन-जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 19/09/2022 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के छात्रों को थाना गैरसैंण पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य सवारने की प्रेरणा दी गयी, तथा अपने आस-पास भी लोगो को जागरूक करने हेतु कहा गया।
थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड 2025 व उत्तराखण्ड पुलिस एप से अवगत कराया गया तथा जागरूकता सम्बन्धित पॉम्पलेट वितरित किये गये। सभी से अपील की गयी कि यदि आपके आस-पास को नशे का आदि हो या अवैध नशे के कारोबार में लिप्त हो तो पुलिस को सूचित करें। इस दौरान उप0नि0 लक्ष्मण जोशी,म0उप0नि0 मीनाक्षी,ललित किमोठी व राजवीर कुंवर(स्वास्थ्य विभाग) व ब्रह्मकुमारीज आश्रम के कर्मगण मौजूद थे।