December 23, 2024 5:39 pm

December 23, 2024 5:39 pm

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम नें स्कूलों में चलाया नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

NCORD के तहत सभी संबधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ नशाखोरी रोकने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने व उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशे के विरूद्व जन-जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 19/09/2022 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के छात्रों को थाना गैरसैंण पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य सवारने की प्रेरणा दी गयी, तथा अपने आस-पास भी लोगो को जागरूक करने हेतु कहा गया।

थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड 2025 व उत्तराखण्ड पुलिस एप से अवगत कराया गया तथा जागरूकता सम्बन्धित पॉम्पलेट वितरित किये गये। सभी से अपील की गयी कि यदि आपके आस-पास को नशे का आदि हो या अवैध नशे के कारोबार में लिप्त हो तो पुलिस को सूचित करें। इस दौरान उप0नि0 लक्ष्मण जोशी,म0उप0नि0 मीनाक्षी,ललित किमोठी व राजवीर कुंवर(स्वास्थ्य विभाग) व ब्रह्मकुमारीज आश्रम के कर्मगण मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *