दिलीप रविदास की रिपोर्ट
गावां प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गावां में शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है। इसमें स्थानीय शिक्षकों की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है, इसको देखते हुए गावां पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य जिप सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। वही जनप्रतिनिधियों ने बताया कि समय पर शिक्षक आते नहीं है और नियमित रूप से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य भी नहीं होता है। विद्यालय भी नियमित समय से नहीं खुलता है सभी शिक्षक स्थानीय होने के कारण अपनी मनमानी करते हैं। वहीं मुखिया कन्हाई राम ने कहा कि 15 दिनों के अंदर जल्द से जल्द स्थानीय शिक्षकों को हटाकर योग्य शिक्षक को बहाल किया जाए, नहीं तो हम लोग समस्त जनप्रतिनिधि मिलकर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएंगे। इधर बीईओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि इसमें स्कूल की जितनी भी व्यवस्था सुचारू रूप से हो सकेगी हम करेंगे और जितने भी सहायक शिक्षक है उन्हें कुछ दिनों के लिए दूसरे स्कूलों में भेज दिया जाएगा। मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र राम, सुरेश चौधरी, अजीत शर्मा, टिंकू राम, प्रीतम कुमार, मुकेश राम, मुबारक खान, सचिन बर्नवाल समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।