नवीन शर्मा की रिपोर्ट
पाण्डुकेश्वर क्षेत्र में दिनांक 21.06.2022 को बाबा से हुई लूट की घटना का थाना गोविन्दघाट की टीम द्वारा अल्प समय में खुलासा करने व लूटेरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दृष्टिगत आज दिनांक 28.06.2022 को गोविन्दघाट में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा थाना गोविन्दघाट की टीम को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने आदि के संबंध में अवगत कराया गया । थानाध्यक्ष गोविन्दघाट द्वारा सभी उपस्थित व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट किया गया ।