December 25, 2024 10:39 pm

December 25, 2024 10:39 pm

कोठारी स्वामी महाकाल गिरी पर हुआ जानलेवा हमला।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक 27/6/22 को जूना अखाड़ा के कोठारी स्वामी महाकाल गिरी पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि करीब 11:00 बजे डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए थे जिस संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त होने पर तत्काल दिनांक 28 /6/2022 को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 308 /22 धारा 307 पंजीकृत किया गया घटना के तत्काल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा आदेश दिए गए जिसमें जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीमें बनाकर घटना के बाद के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सघनता से अवलोकन किया गया जिसमें दोनों अभियुक्त घटना के बाद भागते हुए नजर आ रहे थे पुलिस द्वारा कड़े प्रयास सुराग रस्सी पता रस्सी के बाद दोनों अभियुक्त गण की शिनाख्त करने के उपरांत दिनांक 29/6/22 को थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर दोनो द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 /6/22 को वो अपने परिवार सहित जूना अखाड़ा भवन में रुके थे किंतु शराब का सेवन के होने के कारण जूना अखाड़ा भवन प्रबंधक तथा बाबा द्वारा उनको रात में ही आश्रम छुड़वाया गया जिस कारण से गुस्से में आकर बदले के रूप में बाबा पर जानलेवा हमला किया दोनों अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबॉल के डंडे बरामद किए गए अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा अभियुक्त दीपक के संबंध में जानकारी की गई तो अभियुक्त दीपक थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध लूट, गैंगस्टर सहित विभिन्न अपराधों में सात अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. दीपक पुत्र कालू निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2. राहुल पुत्र सौ सिंह निवासी निवासी ग्राम अलीपुरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर

पुलिस टीम

1 प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार
2 वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद थपलियाल
3 का. शशिकांत त्यागी
4 का. रवि पंत
5 का कुलदीप
6.का निर्मल भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न