संपादक :- दीपक मदान
रुड़की।हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत द्वारा सख्त निर्देश दिए जाने के बाद सिविल लाइन कोतवाली रुड़की वारा दुष्कर्म के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता द्वारा 21 हजार रुपए पुरस्कार के रुप में पुलिस टीम को देकर सम्मानित किया गया है।विदित हो कि गत दिनों कलियर से रुड़की के लिए एक महिला द्वारा कार से लिफ्ट मांगी थी,जिसमें सवार युवकों ने महिला को कुछ दूरी पर ले जाकर महिला तथा उसकी 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया था।दुष्कर्म करने के बाद कार सवार युवक उन्हें बदहवास की हालत में रास्ते में छोड़कर भाग गए थे।रात्रि में हुई इस घटना से पीड़ित महिला ने किसी तरह सिविल लाइन कोतवाली ने पहुंचकर आपबीती बताई तथा रिपोर्ट दर्ज कराई,जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था।महिला तथा उसकी छः वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से देवभूमि हरिद्वार की गरिमा को ठेस पहुंची थी तो वहीं विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा भी घटना में शामिल आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी।छः दिन बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा जहां पुलिस प्रशासन की हौसला अफजाई की गई,वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता द्वारा ईक्कीस हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के रुप में आरोपियों की धरपकड़ में लगे पुलिस टीम को देकर उनकी हौसला अफजाई की गई है।