संपादक दीपक मदान
पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता आने लगी है। इसी कड़ी में समाजसेवी उपासना तेजेश्वर ने अपने जन्मदिन पर साथियों के साथ मिलकर नीम का पेड़ हार सिंगार का पेड़ एवं गुड़हल और विभिन्न किस्म के पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया।
साथ में मौजूद रहे हरिद्वार की गूंज से सह संपादक गगन शर्मा खड़खड़ी समाचार से संपादक वीरेंद्र चड्ढा फ्रंट न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से नौशाद अली जिला प्रभारी वी डी टाइम न्यूज अखबार से संपादक दीपक मदान आदि मौजूद रहे
दीपक मदान ने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सकारात्मक प्रयास बताते हुए सभी को शुभ अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय पौधारोपण करने पर जोर दिया।
गगन शर्मा ने जन्मदिन पर सदस्यों के सहयोग से सिंह द्वार पार्क एवं कनखल की श्मशान भूमि सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अमरूद, बेलपत्र, शीशम, नीम, अनार, आम, पीपल हार सिंगार भी लगाएंगे
वीरेंद्र चड्ढा ने बताया की इन पौधों का संरक्षण हमारी पूरी टीम समय-समय पर जाकर पानी खाद से देखभाल करेगी नौशाद अली ने कहां की युवाओं को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए।