December 23, 2024 9:24 am

December 23, 2024 9:24 am

वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने पुलिस अधिकारियों से भेंटकर दी बधाई व शुभकामनाएं।

संपादक :- दीपक मदान

रुड़की।राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या एवं वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने पुलिस अधिकारियों से भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती रश्मि चौधरी अपने समर्थकों के साथ एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल,सीओ विवेक कुमार कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान तथा गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल एवं राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.संजय कंसल को बुके देकर उनका सम्मान किया व गत सप्ताह छः वर्षीय बालिका तथा उसकी मां के साथ हुए दुराचार मामले में की गई सफल कार्रवाई के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और उनका हौसला अफजाई भी किया।वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जहां इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म मामले में आरोपित सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,वहीं राजकीय अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कंसल द्वारा दुराचार की पीड़ित बच्ची का बेहतर तरीके से उपचार किया गया,जिसके लिए पूरा अस्पताल प्रशासन बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स का सबसे बड़ा धर्म उसके पास आए रोगी का उचित समय पर उचित इलाज करना है,जिसका सच्चा उदाहरण उस छः वर्षीय बालिका का कई घंटों तक राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उपचार कर उसकी जान बचाई जाना है,जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।इस अवसर पर अन्य बधाई देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हंसराज सचदेवा,समाजसेवी कुंवर जावेद इकबाल,पूर्व पार्षद किरण भाटिया,डा.राकेश गौड,दीपा,रविंद्र,यासमीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *