December 24, 2024 4:50 am

December 24, 2024 4:50 am

ज्वालापुर पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 03/7/2022 वादी प्रणव गोयल पुत्र स्वर्गीय आदेश कुमार गोयल निवासी गोयल स्वीट शॉप आर्य नगर चौक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा एक प्रार्थना पत्र मोबाइल नंबर 8218116294 के धारक द्वारा दिनांक 02/7/2022 व 03/7/2022 को वादी को जान से मारने की धमकी देकर 20,00000/ रुपए मांगने के संबंध में दिया गया जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 376/22 धारा 386 आईपीसी पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक प्रवीन रावत के सुपुर्द की गई ।
घटना काफी गंभीर होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिस के क्रम पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया, उपरोक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उप निरीक्षक प्रवीन रावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर तत्काल उक्त मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर कड़ी पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 3/7 /22 को मोबाइल नंबर 8218116294 के धारक अभियुक्त दीपक पुत्र अशोक निवासी गली नंबर 6 अंबेडकर नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को पेट्रोल पंप रविदास चौक के पास से अपराध की सूचना के 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाइल व सिम भी बरामद किया गया।

अपराध करने का कारण
अभियुक्त से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त प्रणव गोयल दुकान पर कैशियर के पद पर नौकरी करता था तथा कुछ महीने पहले प्रणव गोयल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिस कारण अभियुक्त को प्रणव गोयल द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया उसके बाद अभियुक्त द्वारा स्वयं का एक रेस्टोरेंट कनखल क्षेत्र में खोला गया रेस्टोरेंट खोलने के उपरांत अभियुक्त पर काफी कर्जा हो गया था अभियुक्त द्वारा कर्जा होने के कारण प्लानिंग की गई कि प्रणव गोयल के पास काफी पैसा है क्यों ना इसे रंगदारी मांगी जाए जिस पर अभियुक्त द्वारा प्लान कर प्रणव गोयल से 20 लाख की फिरौती मांगी गई।

सिम बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई :-
पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आए गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा मोहित कश्यप पुत्र राजवीर कश्यप निवासी कांगड़ी श्यामपुर की दुकान से एक मजदूर के नाम पर सिम लिया गया ।था दोनों की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है। सिम विक्रेता मोहित कश्यप को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त
दीपक पुत्र अशोक निवासी गली नंबर से अंबेडकर नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

बरामदगी
घटना में प्रयुक्त मोबाइल

पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी
2. उप निरीक्षक प्रवीण रावत
3. हेड कांस्टेबल सुंदर सी आई हरिद्वार
4. कांस्टेबल महावीर
5. कांस्टेबल राजपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *