सम्पादक :- दीपक मदान
2 और 3 जुलाई 2022 को देहरादून के टाॅन्स ब्रिज स्कूल नीयर नंदा चौक प्रेमनगर देहरादून मे आयोजित 3 ऑन 3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट मे दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल ज्वालापुर के होनहार छात्रो व छात्राओ ने प्रतिभाग किया
जिसमे अंडर 12 बालिका वर्ग मे आराध्या चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंडर 14 बालक वर्ग मे देवांश कंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, अंडर 16 बालिका वर्ग मे याशिका बिष्ट, तानिया पुंडीर, निकिता रावत और आस्था शर्मा ने 32/13 अंको से सेंट जोसफ स्कूल देहरादून की बास्केटबॉल टीम को फाइनल मे हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,अंडर 16 बालक वर्ग मे सौरभ रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, अंडर 18 बालिका वर्ग मे याशिका, तानिया आस्था अरोडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल ज्वालापुर की होनहार छात्रा तानिया पुंडीर को 16 टीमो मे से मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर आफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया स्कूल के अनुभवी कोच सोनू शाह को स्कूल प्रबंधन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।