December 23, 2024 10:20 pm

December 23, 2024 10:20 pm

बाबू हत्याकांड में शामिल सातवा अभियुक्त आकाश गिरफ्तार।

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक- 24.06.2022 को वादी आशीष कुमार पुत्र  सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दिनांक- 24.06.2022 को गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है। तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रूडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि आज दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है तो मै रूहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मे पडा था तथा झाडियो से विक्की ठाकुर बाहर आया था उसके बाद जब मै विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था तो रास्ते मे बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था उसी कारण आज मुझे 1- रोहित राणा, 2- बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, 3- सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, 4- योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर 5- शुभम राणा निवासी रूहालकी, 6- शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, 7- आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व 8- बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी व 20-25 लोगो ने साथ मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-557/2022, धारा-302/147/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,  पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय भगवानपुर के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 25.06.2022 को अभि0 रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तत्पश्चात दिनांक- 26.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नन्द विहार कालोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इसके पश्चात फरार अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये इसके परिणाम स्वरूप दिनांक- 27/06/2022 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल नामजद अभियुक्त बन्टी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तथा दिनांक- 28.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त 1- शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार तथा 2- योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार तमंचो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तत्पश्चात दिनांक- 28.06.2022 को अभि0 आकाश गुर्जर पुत्र अनिल उर्फ खडकू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अभि0 को न्यायिक हिरास में जेल भेजा गया, फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा वांछित अभि0गण की पतारसी सुरागरसी व तलाश के दौराने ज्ञात हुआ कि बाबू की हत्या में शामिल आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार डाडा जलालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खडा है और कही भागने की फिराक में है। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 04.07.2022 को प्रकाश में आये अभि0 आकाश उपरोक्त को डाडा जलालपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ अभियुक्तः-
अभिययुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मै भी रोहित राणा के बहकावे में आ गया था और रोहित राणा के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये मै भी बाबू हत्या मे शामिल हो गया।
नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0- 557/2022 धारा- 302/147/120बी0/34 IPC
1- आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 दीपक चौधरी थाना भगवानपुर
4- का0 955 सुधीर कुमार थाना भगवानपुर
5- का0 730 करन कुमार थाना भगवानपुर
6- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *