सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 04/07/22 को वादी राजकुमार सिंह पुत्र डी0पी0एस सिंह निवासी 877 आर्यनगर चौक कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार (प्रधानाचार्य )के द्वारा दी गई तहरीर कि दिनांक 2/3-07-2022 की रात्रि में राजकीय इण्टर कालेज रोहालकी में कमरो की छत पर रखे टैक में पानी पहुंचाने के लिये स्टोर मे रखी पानी की मोटर को अज्ञात चोरो द्वारा स्टोर का ताला तोडकर पानी की मोटर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाने में मु0अ0सं0 269/22 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणो को दी गई। अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निकट प्रयवेक्षण में दिनांक 05/07/22 को शीघ्र अतिशीघ्र उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा बौंगला- रोहालकी हाइवे के अण्डरपास से 24 घंटे से पूर्व ही तीन अभियुक्त को चोरी किये गयी पानी की मोटर के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विजय प्रकाश
2-का0 564 बलवीर चौहान
3-कानि0 149 सुनील चौहान
4-कानि0 94 विरेन्द्र चौहान
5-कानि0 1288 सुभाष राणा
नाम पता अभियुक्त –
1-विक्की कुमार पुत्र बबलू निवासी वाल्मिकी मन्दिर के पास बहादराबाद
2-करण कोहली पुत्र ललित कुमार निवासी नेशनल आईटीआई के पास बौंगला
3-अंकुर कुमार पुत्र राजवीर निवासी वाल्मिकी मन्दिर के पास बहादराबाद