December 23, 2024 6:28 pm

December 23, 2024 6:28 pm

अमरावती और उदयपुर जैसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं :- नरेश शर्मा।

संपादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। पिरान कलियर में संपन्न हुई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में देश में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता जताई गई तथा ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा गया कि समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह की घटनाएं उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में सामने आई है यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसी घटनाओं से उन ताकतों को सबक लेना चाहिए जो समाज में सांप्रदायिक हिंसा का जहर घोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटनाएं सामने आई हैं इससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न होने का खतरा बनता है। नरेश शर्मा ने कहा कि कुछ मौकापरस्त लोग इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का प्रयास करते हैं देश की जनता से शांतिपूर्ण माहौल बनाने और सद्भाव स्थापित करने की अपील करती है। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी लाभ उठाने के चश्मे से भी ऐसी घटनाओं को देखते हैं लेकिन ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और दावा किया कि आम शादब आलम प्रशांत राय ने कहा कि आदमी पार्टी इस तरह की घटनाओं के विरुद्ध तथा सामाजिक सद्भाव बनाने के लिए हमेशा काम करती रहेगी। बैठक में मोहम्मद इनाम, राजेंद्र कुमार, इस्लाम राव, तनवीर, जीशान, आसिफ, मंसूर अली, इमरान, नूर आलम, सलमा, तंजीम, मंसूर अली, मुस्तफा, जुल्फिकार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *