संपादक दीपक मदान
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत धरपकड में दिनाँक 05/07/2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के चौकी गोवर्धनपुर में पड़ने वाले ग्राम हस्तमौली के पास सौनाली नदी के किनारे गन्ने के खेत से गौतम पुत्र पदम सिंह नि0 ग्राम हस्तमौली थाना खानपुर जनपद हरिद्वार व नीशु पुत्र मुकेश नि0 ग्राम हस्तमौली थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब की कसीदगी करते हुये एक जरिकेन में 40 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के विरुद्ध थाना खानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1- Si नवीन सिंह चौहान
2- का0 135 अरविंद रावत
3- का0 792 गोविन्द रावत
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) गौतम पुत्र पदम सिंह नि0 ग्राम हस्तमौली थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
(2)नीशु पुत्र मुकेश नि0 ग्राम हस्तमौली थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1- एक जरिकेन में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब
2- एक लोहे का बडा ड्रम,
3- एक एल्युमिनियम भगोना,
4- एक एल्युमिनियम पतीला,
5- एक प्लास्टिक की बाल्टी
6- एक मिट्टी की चपनी व अधजली लकडियां