सम्पादक :- दीपक मदान
सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मोदी को पत्र लिखकर सनातन धर्म देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर करोड़ो भक्तों की भावनाओ को ठेस पोहचाने के जुर्म में सजा का प्रावधान करते हुए कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग की। सेठी ने पत्र में लिखा कि कुछ दिन पूर्व फ़िल्म मेकर लीना मणि मेकलाई द्वारा माँ काली पर अभद्र पोस्टर जारी किया गया जिससे माँ काली के उपासकों पर गहरा दुःख पोहचा है करोड़ो मां काली के भक्तों की भावनाओ को ठेस पोहची है जिसके लिए जिम्मेदार फ़िल्म मेकर को कठोर सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे दुससाहस करने की कोई हिम्मत न करें। ऐसे फ़िल्म प्रोडक्शन को तत्काल बंद कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए । पत्र लिखकर कानून बनाने की मांग करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र चौरसिया,नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, राजेश भाटिया,मनोज ठाकुर, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, गौरव गौतम, कुलदीप सिंह, उमेश चौधरी, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा,धर्मपाल सिंह, गणेश शर्मा, अनिल कुमार, मयंक सैनी रहे।