December 23, 2024 9:20 am

December 23, 2024 9:20 am

बरसात में सड़क पर बह कर आ गया सरकार का विकास :- नरेश शर्मा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने सरकार पर समग्र विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। शनिवार को हरिद्वार और ज्वालापुर में ताबड़तोड़ बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. नरेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से गली-गली और हर मोहल्ले में जलभराव हुआ उससे सरकार के दावों की पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई गली मोहल्ला नहीं था जहां जलभराव न हुआ हो। सड़के तालाब बन गई और जनजीवन पूरी तरह थम गया सरकार ने आपदा प्रबंधन और बरसात मैं होने वाले जलभराव से निपटने के लिए लंबे चौड़े दावे किए थे लेकिन बरसात ने सारे दावों की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में सिर्फ हवाई राज चल रहा है मंत्री अफसरों को हवाई भाषण देकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और अफसर हवा में ही प्लान बनाकर मंत्रियों और जनता को भ्रमित कर रहे हैं। हकीकत में किस तरह सरकार चल रही है उसकी पोल आज की बरसात ने खोल दी। उन्होंने समूचे हरिद्वार जनपद बहुत जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस दिशा में गंभीर कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *