सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 09/07/2022 को वादी मोनू सिंह चोपड़ा पुत्र सेहत सिंह निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर रुड़की ने कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की वह अपने घर पर ताला लगा कर परिवार सहित साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे, दिनांक 09/07/22 को जब शादी समारोह से वापस आए तो घर मैं सामान जगह-जगह बिखरा पड़ा था तथा घर के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा घर का कीमती सामान जेवरात, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी आदि चोरी कर लिया गया था इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 498/22 धारा 380/457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक महेंद्र पुंडीर के सुपुर्द की गई।
उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली रुड़की पर उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा उपरोक्त घटना के त्वरित अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में दिनांक 09/07/22 को थाना मोबाइल में नियुक्त रात्रि अधिकारी Asi बालम सिंह, कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा, कांस्टेबल 1134 अमित राणा द्वारा जब थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो ग्राम टोडा कल्याणपुर से नंदा कॉलोनी हाईवे की तरफ जाते समय एकता भट्टा अंडरपास के नीचे मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त गण 1. शाहिद पुत्र अशरफ निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार तथा 2. तबरेज पुत्र जाहिद निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को चोरी के सामान 01एलईडी टीवी, 04 मोबाइल फोन, तथा कुछ ज्वेलरी सहित गिरफ्तार किया गया। जिन से सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा बरामद सामान के बारे में बताया कि यह सामान उनके द्वारा कल ग्राम टोडा कल्याणपुर से एक घर से चोरी किया है। दोनों अभियुक्त गण शातिर किस्म के चोर हैं जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।