December 23, 2024 5:08 pm

December 23, 2024 5:08 pm

बाबू हत्याकांड में शामिल दस हजार का ईनामी बाहुबली एक अन्य आरोपी के साथ गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक- 24.06.2022 को वादी आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दिनांक- 24.06.2022 को गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रूडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि आज दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है तो मै रूहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मे पडा था तथा झाडियो से विक्की ठाकुर बाहर आया था। उसके बाद जब मै विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था तो रास्ते मे बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था उसी कारण आज मुझे 1- रोहित राणा, 2- बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, 3- सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, 4- योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर 5- शुभम राणा निवासी रूहालकी, 6- शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, 7- आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व 8- बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी व 20-25 लोगो ने साथ मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-557/2022, धारा- 302/147/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय भगवानपुर के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 25.06.2022 को अभि0 रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तत्पश्चात दिनांक- 26.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नन्द विहार कालोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इसके पश्चात फरार अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये इसके परिणाम स्वरूप दिनांक- 27/06/2022 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल नामजद अभियुक्त बन्टी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तथा दिनांक- 28.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त 1- शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार तथा 2- योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार तमंचो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तत्पश्चात दिनांक- 28.06.2022 को अभि0 आकाश गुर्जर पुत्र अनिल उर्फ खडकू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अभि0 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तत्पश्चात दिनांक- 04.07.2022 को प्रकाश में आये अभि0 आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तत्पश्चात दिनांक- 07.07.2022 को अभि0 शुभम राणा पुत्र स्व0 सुभाष नि0 रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तथा शेष वांछित अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु समय-समय पर उच्चाधिकारी गणों के आदेश निर्देश प्राप्त कर पतारसी सुरागरसी व तलाश जारी रही। फलस्वरूप वांछित अभि0गण के दौराने तलाश ज्ञात हुआ कि बाबू हत्याकांड में शामिल मक्खी उर्फ सोनू पुत्र बिन्दर निवासी ग्राम कोटा जिला सहारनपुर उ0प्र0 अभी अपने घर ग्राम कोटा जिला सहारनपुर उ0प्र0 में आया हुआ है, परिणाम स्वरूप दिनांक- 10.07.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 मक्खी उर्फ सोनू उपरोक्त को ग्राम कोटा जिला सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वांछित/ईनामी अभि0 बाहुबली उर्फ अमन पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर हरिद्वार अभी ग्राम रूहालकी में अपने घर पर आया हुआ है जो कही भागने के फिराक में है तत्पश्चात दिनांक- 11.07.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित/ईनामी अभि0 बाहुबली उर्फ अमन पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर हरिद्वार को उसके जुर्म धारा 302/147/34/120बी भा0द0वि0 के तहत ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार करने में समफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।
पूछताछ अभियुक्तः-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त बाहुबली उर्फ अमन द्वारा बताया गया कि दीपक सैनी ने मेरे घर पर एक बार फायरिंग की थी तथा मेरे साथ मारपीट भी की थी परन्तु डर की वजह से मैने पुलिस में रिपोर्ट नही लिखवाई थी। लेकिन तब से मेरी दीपक सैनी से दुश्मनी चली आ रही है। दीपक सैनी और बाबू ने अपने साथियो के साथ दिनाँक 19.06.2022 को नेहरू स्टेडियम के पास से रोहित राणा को उठाकर मेवड के जंगल में ले जाकर मारपीट की थी। रोहित राणा मेरा दोस्त था। मै रोहित राणा से मिलने उसके घर गया था रोहित राणा की आप बिती सुनकर मेरे अन्दर भी गुस्सा आ गया था तथा अभियुक्त मक्खी उर्फ सोनू द्वारा बताया गया कि मै राहुल मलिक की टैन्ट हाऊस की दुकान में कार्य करता हूं, दिनाँक 24.06.2022 को राहूल मलिक के पास बन्टी उर्फ बल सिंह का फोन आया कि जल्दी से दो चार लड़के भगवानपुर करौंदी लेकर आजा रोहित राणा की पिटाई का बदला लेना है, मै और राहुल मलिक अक्सर रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह के साथ चले जाते थे। मुझे भी मालूम था कि दीपक सैनी और उसके साथियो ने कुछ दिन पहले रोहित राणा के साथ मारपीट की थी। रोहित राणा मेरा भी दोस्त था। तथा दोनो नें संयुक्त पुलिस से बताया कि हम लोगो ने दिनाँक 24.06.2022 को रोहित राणा के साथ मिलकर रोहालकी गाँव के पास एक बाग में समझौते के नाम पर बुलाकर बाबू के साथ मारपीट की थी जिसमें मौका पाकर दीपक सैनी व विक्की ठाकुर भाग गये थे। बाबू को मरा हुआ समझ कर हम लोग छोड चले गये थे।
नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0- 557/2022 धारा- 302/147/34/120B IPC
1- बाहुबली उर्फ अमन पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर हरिद्वार
2- मक्खी उर्फ सोनू पुत्र बिन्दर निवासी ग्राम कोटा जिला सहारनपुर उ0प्र0
पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
3- का0 955 सुधीर कुमार थाना भगवानपुर
4- का0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर
5- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *