सम्पादक :- दीपक मदान
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरह उत्तराखंड में भी आने कांवड़ियों को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए। कावड़ यात्रा हर साल होती हैं, सरकार को स्थाई इन्तजाम करने चाहिए। सावन महीने में होने वाला शिवरात्रि का त्योहार हिंदू बहुत बड़ा पर्व हैं और देश भर से लोग जल लेने लेने के लिए हरिद्वार आते हैं इसलिए सरकार को मजबूत इन्तज़ाम करना चाहिए
गुरु पूर्णिमा के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचे रामनिवास गोयल हरिद्वार पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राम निवास गोयल का स्वागत किया। परिवार सहित हरिद्वार पहुंचे राम निवास गोयल ने गंगा स्नान करने के बाद मां चंडी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही धर्म आचार्यों से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के बारे में काम करने का आह्वान किया बताया कि दिल्ली और पंजाब में पार्टी की सरकार बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं। केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी देश की जनता के लिए बड़ा विकल्प बनकर उभर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ही देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों का समाधान हो सकता है। रामनिवास गोयल और उनका परिवार हर वर्ष कांवड़ियों की सेवा के लिए बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन करता है। इस बार भी यह आयोजन होना है उन्होंने इस बारे में भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की साथ ही कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर रहने का भी आह्वान किया।