December 23, 2024 9:07 am

December 23, 2024 9:07 am

कावड़ यात्रा के समय भी विधुत कटौती से जनता और श्रद्धालु परेशान- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

जिलाधिकारी से मांग विधुत विभाग अधिकारियों को करें निर्देशित कावड़ यात्रा के समय न हो विधुत कटौती गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्यवाही। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों ने खड़खड़ी में विधुत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि कावड़ यात्रा से पूर्व भी बिजली की आंख मिचौली जारी थी अब कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है सुबह हो दिन हो या रात्रि बार बार कई घण्टो लाइट कट लग रहा है। आज सुबह भी लगभग 3 घण्टे किन्ही कारणों से विधुत कटौती हुई जिसकी वजह से व्यापारियों का कच्चा सामान खराब हो रहा है सुबह सुबह लाइट जाने से पानी की समस्या भी होती है। होटल धर्मशालाओं में कावड़ियों के रुके होने से वहाँ भी परेशानी और विवाद का कारण विधुत कटौती रहती है। रात्रि के समय कटौती से बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि अत्याधिक भीड़ होने से कोई भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है लेकिन विभाग की लापरवाही जनता और श्रद्धालु दोनों पर भारी पड़ रही है जनता की शिकायत है कि बिजली जाने पर भूपतवाला विधुत विभाग पर बैठे कर्मचारी फोन तक नही उठाते न ही विधुत कटौती से पूर्व कोई सूचना जारी होती है विभाग के गैर जिम्मेदार रवैये से जनता व्यापारी दोनों परेशान है । सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कम से कम कावड़ यात्रा के समय विशेषकर उतरी हरिद्वार से लेकर शिवमूर्ति तक विधुत कटौती बिल्कुल नही होनी चाहिए जिसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं कर्मचारियों की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे फाल्ट आते ही तुरंत ठीक किया जाए एवं विधुत विभाग के कर्मचारी किसी अप्रिय घटना या विधुत कट होने पर तुरंत जनता का फोन उठाये ऐसे कर्मचारी कार्यालय पर उपलब्ध होने चाहिए। कावड़ के समय विधुत को लेकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही कर स्थान्तरण होना चाहिए। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विनेश शर्मा,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी,भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी,सचिन शर्मा, गणेश शर्मा, शुभम सुखीजा,धर्मपाल प्रजापति, अमित कमती, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार, लव कुमार, आशीष अग्रवाल, रोहित भसीन, मनीष धीमान, राजू कुमार, रवि कुमार, मुकेश अग्रवाल उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *