December 24, 2024 1:54 am

December 24, 2024 1:54 am

जिलाधिकारी ने देर सायं कांवड़ मेला-2022 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैरागी कैम्प के पार्किंग स्थलों का किया औचक निरीक्षण।

संपादक :- दीपक मदान

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को देर सायं कांवड़ मेला-2022 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैरागी कैम्प के पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुये बैरागी कैम्प पहुंचे, जहां उन्होंने बैरागी कैम्प में पार्किंग स्थलों की मूलभूत सुविधाओं-प्रकाश व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, वाहनों को पार्क करने की व्यवस्थाओं आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने एचआरडीए द्वारा न्यूनतम समय में प्रकाश की बेहतरीन व्यवस्था करने के लिये सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *