नवीन शर्मा की रिपोर्ट
कर्तव्य और ईमानदारी कहने को तो शब्द मात्र हैं, लेकिन अगर किसी ने इन दोनों को साथ लेकर कोई कार्य किया है तो इससे बढकर कुछ भी नही है। आज दिनाँक 15/7/2022 को पुलिस लाईन में नियुक्त कां0 सतीश सिंह को गोपेश्वर नगर में सड़क पर एक मोबाइल व 1600 रुपये गिरे पडे मिले। काफी ढूंढखोज करने के बाद भी मोबाइल स्वामी का पता नही लग पाया। तदोपरांत उस फोन पर किसी व्यक्ति का कॉल आया जो मोबाइल स्वामी का साथी था जिनके द्वारा मोबाइल स्वंय का होना बताया गया। कां0 सतीश द्वारा उन्हें पुलिस लाइन के समीप बुलाया गया व उनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम करण चौहान पुत्र हेमराज निवासी पानीपत हरियाणा और बताया गया कि हम श्री केदारनाथ दर्शन कर के लौट रहे हैं। सभी जरुरी चीजें सत्यापित करने के बाद मोबाइल व नकदी मोबाइल स्वामी को लौटायी गयी। चमोली पुलिस की यह तत्परता व विश्वसनीयता देख यात्री को बहुत खुशी हुई जिस पर उन्होनें पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद किया।