सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 16-07-2022
एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में हरेला के शुभ पावन अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा , डाॅ. संध्या शर्मा, डाॅ. विशाल गर्ग श्रीमती नरेश रानी गर्ग, एवं डी सी नौटियाल द्वारा नीम, बिल्वपत्र, गुलमोहर, कनेर, जामुन आवंला आदि के पौधों कोे रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया।