December 24, 2024 12:55 am

December 24, 2024 12:55 am

BREAKING NEWS : लॉ के विद्यार्थियों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा। एडवोकेट संजीव वर्मा

संपादक दीपक मदान

हाईकोर्ट के वकील आलोक कुमार वर्मा संजीव कुमार वर्मा द्वारा एक नई मोहीम चलाई जिसमे उन्होंने एक कार्यालय का शुभारंभ किया l एडवोकेट संजीव कुमार वर्मा ने लॉ के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की बात कही है।संजीव वर्मा जी का कहना है, कि आज मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने में मैंने बहुत कठिनाइयों व मुश्किलों का सामना किया है। मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता हूं मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए और मैंने विभिन्न परिस्थितियों का सामना किया। मैं भी कभी विद्यार्थी था तो एक मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों की तकलीफों से मैं भलीभांति परिचित हूं, मेरी इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस परेशानियों व परिस्थितियों का सामना मैंने किया है वह आने वाली पीढ़ी को न करना पड़े, इस पहल से मैं हर उस विद्यार्थी की मदद करना चाहता हूं जो पढ़ना चाहते हैं। किंतु किसी कारणवश नहीं पढ़ पाते क्या पता आज मेरी इस छोटी सी मदद से कल किसी का भविष्य संवर जाए। संजीव वर्मा जी ने बताया की मेरे अभी काफी और लक्ष्य हैं जिसमें से मेरा एक लक्ष्य हॉस्पिटल बनवाने का है रुड़की से लक्सर के बीच एक अस्पताल शुरू करना चाहता हूं। जहाँ हर गरीब व्यक्ति को हम हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा सके कौर कॉलेज व पतंजलि के बीच मेरा लगभग 50 बीघा जमीन लेने का लक्ष्य है। तत्काल में मेरे करीबी साथियों को सही उपचार न मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। मैं चाहता हूं भविष्य में इस तरह की घटना किसी के साथ न हो और इस अस्पताल के माध्यम से मैं हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करना चाहता हूं। जिसमे मेरे साथ मे प्रबन्धक डाक्टर पल्लव राणा व उनके सुपुत्र आलोक आदित्य अमित वर्मा व उनके साथ कार्य कर रहे अधिवक्ता भाई प्रदीप वर्मा विक्रान्त चौहान व अन्य कार्य कर्ता अधिवक्ता जो भविष्य मे आने वाले छात्र छात्रा के भविष्य मे निशुल्क कक्षाये व उनको, सामान्य शिषया प्रदान करेगे जिससे वो अपना भविष्य उज्जवल कर सके

पता : न्यू नेहरु नगर अपोजिट बी.एस.एम डिग्री कालेज रुड़की
मोबाइल नंबर : 9358034541

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *