नवीन शर्मा की रिपोर्ट
श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा आगामी मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना चौकियों को थाने पर उपस्थित आपदा उपकरणों की कार्यशीलता एवं पुलिस राहत कार्य चलाने हेतु बनाये जाने वाली पार्टियों को अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 18/7/2022 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर द्वारा कोतवाली जोशीमठ में मानसून सीजन में संभावित आपदा के दृष्टिगत आपदा उपकरणों की कार्यशीलता का भौतिक निरीक्षण किया गया व आपदा उपकरणों की देख-रेख कर तैयारी हालत में रखने व पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को आपदा संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
तदोपरांत द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहरियों व ग्राम हेलंग,सेलंग, पैंणी,झडकुला के ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया व ग्राम प्रहरियों को आपदा के समय राहत बचाव,आपदा के समय क्या करें क्या न करें आदि के साथ आपदा उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया व किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल थाने को सूचित करने के निर्देश दिए गए।