December 23, 2024 6:32 pm

December 23, 2024 6:32 pm

कावड़ बाजार ,शौचालयों एवं पथ प्रकाश में नगर निगम की व्यवस्थाये फेल- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

नगर निगम द्वारा पार्किंगों से लेकर कावड़ बाजार तक का ठेका देने में बरती गई भारी अनिमित्याये जिलाधिकारी महोदय से निवेदन भीड़ बढ़ने से पूर्व जल्द से जल्द दुरस्त करवाये व्यवस्थाये। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हुए कावड़ बाजार और शौचालयों की व्यवस्थाये दुरस्त करने की मांग करते हुए उचित व्यवस्थाओ के लिए नगर निगम को निर्देशित करने की मांग की। सुनील सेठी ने बताया कि नगर निगम द्वारा तैयार कावड़ बाजार में अव्यवस्थाओं का बोल बाला है कही पर भी मिट्टी समतल नही की गई है। जिससे चोटिल होने का खतरा है एवं जरा सी बारिश होते ही कीचड़ ओर दलदल से कावड़ियों को परेशान होना पड़ेगा। पथ प्रकाश की व्यवस्थाये हर वर्ष की तुलना मे नकाफी है जिससे रात्रि में कावड़ियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । ओर सबसे मुख्य शौचालयों में न तो पानी की उचित व्यवस्था पानी के खाली डिब्बे रखे गए है। सिर्फ गड्ढे करके खानापूर्ति निगम द्वारा की गई है। निगम के द्वारा जिन ठेकेदारों को कार्य दिया गया उन्होंने सिर्फ खानापूर्ति की है ऐसे ठेकेदारों का भुगतान न किया जाए नगर निगम द्वारा पार्किंगों से लेकर कावड़ बाजार तक में अनिमित्याये बरती गई है जिसका खामियाजा अब कावड़ियों को भुगतना पड़ रहा है । जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है जल्द से जल्द व्यवस्थाये दुरस्त करने के आदेश नगर निगम को दिए जाएं अन्यथा अभी भीड़ बढ़ने पर व्यवस्थाये ओर बिगड़ जाएगी। मांग करने वालो में जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *