सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 19 जुलाई, 2022 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस एप, कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में एक बैठक की। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस एप स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक बड़ा कदम है। आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य यह एप बनाया गया है। हमें इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। मेरे द्वारा इसकी मासिक समीक्षा की जाएगी, जिसमें अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। मानसून के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत डूबने की आशंका वाले क्षेत्रों एवं नदी किनारे स्थित घाटों को चिन्हित कर उन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को ऐसे स्थानों पर न जाने दें। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार- श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/ एम, सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- कु0 पी0 रेणुका सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।