सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।पवित्र सावन मास में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लाखों की संख्या में लौट रहे शिव भक्तों की सेवा के लिए जहां जगह-जगह पर विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा निशुल्क सेवा शिविर लगाकर पुण्य का लाभ कमाया जा रहा है,वहीं रुड़की नगर निगम के सामने भाजपा के युवा नेता ध्रुव गुप्ता द्वारा एक मेडिकल कैंप लगाकर ऐसे हजारों शिव भक्तों की सेवा की जा रही है जो सैकड़ों किलोमीटर से चलकर कांवड लेकर अपने कदम बढाए चले जा रहे हैं।उनके पैरों में छाले पड़ गए हैं शरीर थका सा है,लेकिन भगवान शिव के प्रति उनकी आस्था इतनी अटूट है कि यह सब कष्ट उस आस्था के आगे फीके पड़ रहे हैं।हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए भोले भक्तों का जोश देखते ही बन रहा है।रुड़की भाजपा के युवा नेता ध्रुव गुप्ता द्वारा पिछले पांच दिनों से शिव भक्तों की सेवार्थ लगाये गये मेडिकल कैंप में जहां शिव भक्तों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है,वहीं उनके द्वारा भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की भक्तों के लिए हो रही है।आज उनके मेडिकल शिविर पर हिंदू संगठनों के कई नेता भी पहुंचे,जिन्होंने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तथा उनके इस पुण्य कार्य के लिए ध्रुव गुप्ता की सराहना की।इस अवसर पर विहिप नेता चतर सिंह,देवेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह,पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह,गुलशन कुमार, सोनू कुमार,पंकज नंदा,नितिन त्यागी,कविश मित्तल,पूजा जिंदल,शिव गुप्ता,देशबंधु गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।