सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।शिवशक्ति कांवड़ सेवा शिविर और प्रेस क्लब रुड़की की ओर से प्रशासनिक भवन के निकट कांवड़ यात्रियों की सेवार्थ सहायता शिविर लगाया गया,जिसमें संस्था और कलब के सदस्यों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुरा महादेव की ओर जाने वाले कांवड़ यात्रियों को फल,भोजन और पानी की बोतलें भेंट की।दाल और चावल का निशुल्क भंडारा लगाया गया।शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय शायर व ऑल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय सचिव अफजल मंगलौरी को शिविर के संयोजक रोबिन चौधरी व क्लब के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने “शिव स्मृति चिन्ह “भेंट कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में अफजल मंगलौरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा जहां एक धार्मिक आयोजन है,वहीं इसमें अनेक संदेश भी छुपे हैं।इस पुण्य यात्रा में श्रवण कुमार की माता-पिता की सेवा की स्मृति,अनेकता एकता,शिव के प्रति सच्ची श्रद्धा, सांस्कृतिक सद्भावना संदेश जैसे लक्ष्य भी निहित हैं।
इस अवसर पर संयोजक रोबिन चौधरी ने कहा की सर्वधर्म समभाव,राष्ट्रीय एकता व सांस्कृतिक सद्भावना के लिए शायर मंगलौरी ने जो योगदान नगर के लिए दिया है वह अद्भुत है,चाहे कांवड़ यात्रा हो,पिरान कलियर शरीफ का मेला हो,होली,दीपावली या गुरुपर्व हो उनकी सेवा व भागीदारी सदैव रहती है।कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया।इस अवसर पर अनिल सैनी,गौरव शर्मा,नितिन, हेमन्त तरानिया,सुशील सैनी,तोषी कुमार,टीना शर्मा,अजय राजवंशी आदि मौजूद रहे।