नवीन शर्मा की रिपोर्ट
आज दिनांक 22/7/2022 को किसी व्यक्ति द्वारा थाना गैरसैण पर आकर सूचना दी कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र 14 वर्ष है आज समय 4:30 बजे घर से नाराज होकर कहीं चली गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष गैरसैण द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु दो टीमें गठित की गई एवं सीसीटीवी फुटेज अवलोकन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए गुमशुदा फरकंडी रोड की तरफ जाना पाया गया। गुमशुदा राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैण के भवन के पीछे बैठी मिली जिसके द्वारा बताया कि मम्मी की डांट की वजह से वह घर से चली गई थी। इसके पश्चाच उक्त बालिका को 03 घंटे से भी कम समय में बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच गयी। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।