सम्पादक :- दीपक मदान
जिलाधिकारी महोदय से निवेदन सम्पूर्ण कावड़ मेला क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चले सफाई अभियान अन्यथा हरिद्वार में फैलेगी संक्रामक बीमारियां। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कावड़ मेले में सफाई व्यवस्था को सुचारू न कर पाने का आरोप लगाते हुए नगर निगम को फेल बताया जिलाधिकारी को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने की मांग की। सेठी ने बताया कि सम्पूर्ण कावड़ मेला क्षेत्र में बाजारों गंगा घाटों पर कूड़े के ढेर लगे हुए है। रात्रि में भी कूड़ा नही उठ रहा जिससे संक्रांमक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है । नगर निगम के अधिकारी सिर्फ छोटे छोटे व्यापारियों के पन्नी प्लास्टिक के नाम पर चालान काटने में व्यस्थ है सफाई व्यवस्था के प्रति अधिकारी हो या मेयर दोनों ही गम्भीर नही हर वर्ष कावड़ मेले के समय सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हुए भीड़ बढ़ने पर रात्रि युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाता था लेकिन इस वर्ष गंगा घाट हो या बाजार हर जगह सफाई व्यवस्था में निगम फेल साबित हो रहा है कावड़ बाजार में भारी अनिमित्याये निगम द्वारा बरती गई जिससे व्यापारी ओर कावड़िये दोनों ही परेशान है । हम जिलाधिकारी से मांग करते है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने की समुचित व्यवस्था करते हुए हरिद्वार के नागरिकों को संक्रांमक बीमारियों से बचाये । मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, अनिल कुमार, गणेश शर्मा, धर्मपाल सिंह, राजेश शर्मा, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित कुमार, पंकज कुमार, दीपक मेहता रहें।