December 23, 2024 5:11 pm

December 23, 2024 5:11 pm

गंगा मैया के आशीर्वाद एवं प्रसाशन के कुशल नेतृत्व से सकुशल सम्पन्न हुआ कावड़ मेला- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

कावड़ मेले में दुर्घटनाओं का शिकार हुए जान गवाने वाले कावड़ियों की आत्मा शांति की कामना एवं सकुशल सम्पन्न मेले पर महानगर व्यापार मंडल ने गंगा जी में किया दुग्धाभिषेक।। कावड़ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर महानगर व्यापार मंडल के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में बिरला घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर समस्त हरिद्वारवासियो को प्रसाशन को बधाई दी। सुनील सेठी ने इस मौके पर कहा कि ये सब गंगा मैया का ही चमत्कार है कि एक छोटे से शहर जिसकी कैपिसिटी लाखों लोगों की हो वहां करोड़ो श्रद्धालु कैसे आकर सकुशल अपने गंतव्य पर पोहच कर जल चढ़ाते हो ये सब गंगा मैया का ही चमत्कार है जो इतने बड़े आयोजन जिसमे सीमित संसाधन हो उसे सकुशल सम्पन्न करवाते हो । साथ ही इस मेले में लगी प्रसाशन की समस्त टीम अन्य जनपदों से आई पुलिस टीम जिन्होंने चप्पे चप्पे पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर सम्पूर्ण मेले में अपनी योग्यता कुशलता का परिचय दिया वो सभी बधाई के पात्र है एवं सभी सहयोगी संस्थाएं जिन्होंने जगह जगह कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाये की वो सब भी बधाई के पात्र है । भविष्य में ओर अच्छी सुविधाओ की व्यवस्था सरकार इस आस्था के पर्व कावड़ मेले के लिए करेगी इन्ही मंगल कामनाओं के साथ सभी ने दुग्धाभिषेक कर हरिद्वार के समस्त नागरिकों,व्यापारियों, प्रसाशन एवं सामाजिक संस्थाओ को बधाई दी। कावड़ यात्रा के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले कावड़ियों की आत्मा की शांति को मां गंगा से सभी ने हाथ जोड़कर कामना की।दुग्धाभिषेक करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,महेश सिंह, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी, मनोज ठाकुर,दिनेश कुमार,गौरव गौतम,सोनू चौधरी, एस एन तिवारी, जिग्नेश पटेल,विनोद कुमार उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *