December 24, 2024 9:43 pm

December 24, 2024 9:43 pm

BREAKING NEWS : SPO नवीन शर्मा को DIG/ SSP हरिद्वार द्वारा किया गया सम्मानित

संपादक दीपक मदान

2022 कावड़ मेले में हरिद्वार पुलिस द्वारा नवीन शर्मा को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया

मेले समाप्ति तक इस जिम्मेदारी को नवीन शर्मा द्वारा निभाया गया निस्वार्थ भाव से सच्ची निष्ठा से जिसके लिए spo नवीन शर्मा के मन में खुशी है

संतोष है ,शांति है इस मेले के अंदर अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए spo नवीन द्वारा कई जीवन बचाएं साथ में सहयोगी सेक्टर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक भंडारी का साथ रहा नवीन शर्मा द्वारा अपने पॉइंट के साथ-2

रामप्रसाद गली, मनसा देवी सीढ़ी मार्ग ,भूरे की खोल, उड़न खटोला मार्ग , इन सभी प्वाइंटों पर सतर्कता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया इस सेवा भाव को देखते हुए DIG, SSP हरिद्वार द्वारा कावड़ मेला में नियुक्त विशेष

पुलिस अधिकारी नवीन शर्मा को बेस्ट Spo के लिए सम्मानित किया गया नवीन शर्मा ने कहा की मेरे लिए गर्व की बात है और मैं सदैव पुलिस प्रशासन के साथ हू l इस सम्मान के लिए विशेष रूप से अपने साथ ड्यूटी पर तैनात सभी SPO एवं पुलिस कर्मियों का 2022 कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश