December 23, 2024 6:41 pm

December 23, 2024 6:41 pm

प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में स्वागत समारोह किया आयोजित।

संपादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में स्वागत समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नासवी) द्वारा नासवी रत्न से सम्मानित किए जाने व नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सातवीं बार चुने जाने के विषय पर हर्ष व्यक्त करते हुए संजय चोपड़ा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 20 वर्षों से उत्तराखंड राज्य के कोने कोने में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों के लिए मेरे संघर्ष जारी रहेंगे। चोपड़ा ने कहा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नासवी) द्वारा जो मुझ पर विश्वास किया गया है, मैं नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह राष्ट्रीय, समन्वयक अरविंद सिंह का आभारी हूं। उन्होंने कहा नासवी के नेतृत्व में भारतवर्ष के 11,000 संगठनो के रेड़ी पटरी वालों का प्रतिनिधित्व करते हैं। समय-समय पर रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं के निदान के लिए भारत सरकार के साथ रायशुमारी कर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के क्रियान्वयन को लेकर अहम भूमिका बरसों से निभाते चले आ रहे हैं, आज भारतवर्ष में राज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को लागू कर रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार से संरक्षित किए जा रहे हैं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) द्वारा नासवी रतन से सम्मानित किए जाने के उपरांत धर्मनगरी हरिद्वार में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का स्वागत करते लघु व्यापारियों में लाल चंद गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज कुमार, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, श्याम जीत, ओमप्रकाश कल्याण, सचिन राजपूत, श्याम कुमार, महेंद्र सैनी, योगेंद्र कुमार, प्रभात, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, हरपाल सिंह, दीपक कुमार, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, श्रीमती सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आशा देवी ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार मंडल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *