December 23, 2024 9:10 pm

December 23, 2024 9:10 pm

अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर एलईडी सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात चोरी कर लेने के तहत 02अभियुक्त गिरफ्तार। 

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे अवैध कार्यों के वित्त अभियान के आदेशानुसार लर्न में दिनांक 27.7 .22 को पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर हरिद्वार के निकट परीक्षण में सर्वेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा वादी मनोज कुमार पुत्र महावीर निवासी इंकडंकला ने अपने घर से एलईडी व सफेद व पीली धातु की जेवरात चोरी होने के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की मुझ थानाध्यक्ष दवारा थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 388/22धारा 380/454/पंजीकृत किया गया जिस पर थाना स्तर से टीम गठित की गई जिसमें थानेस्तर से उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक उप निरीक्षक रकम सिंह कांस्टेबल सुखविंदर कांस्टेबल सुशील कांस्टेबल दीपक कांस्टेबल राकेश नेगी कांस्टेबल संदीप राणा को मुकदम मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अज्ञात चोरों की तलाश में टीम गठित कर जनपद के संबंधित स्थानों पर रवाना किया गया तथा अभियुक्त गणों की तलाश हेतु अथक प्रयास किए गए जिसमें दिनांक 30/7 /2022 को बिलाल पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पांव धोए थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार 2- अरशद पुत्र शमशेर निवासी मोहल्ला चौहान थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष प्रकाश में आए जिन से पूछताछ करने पर वादी मनोज कुमार के घर में घुसकर एलईडी अलमारी में रखा सामान जिसमें सोने व चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया है अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर मय माल के घटना का सफल अनावरण किया गया गिरफ्तार सुदा अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण
1-बिलाल पुत्र याक़ूब निवासी मौहल्ला पावधोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
2-अरशद पुत्र शमशेर निवासी मोहल्ला चौहान थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष

बरामदगी का विवरण लगभग किमत.4,00000 लाख है
1. 2 LED
2. 2 जोड़ी पाजेब सफेद धातु
3. 5 पीली धातु की पेंडल
4- 2 पीली धातु चैन
5- 5- पीली धातु अंगूठी
6-1 पीली धातु की टिकड़ी.
7- 2 जोड़ी सफेद धातू बच्चे के छोटे पाजेब
7-18 जोड़ी उंगली के बिछुए 8-सफेद धातु एक चांदी का सिक्का
9-लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति सफेद धात
10- एक जोड़ी कमरबंद सफेद धातु
11-2 जोड़ी पाजेब सफेद धातु
12. दो कंठी माला

पुलिस टीम -थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार 2-उप निरीक्षक 3-सुधांशु कौशिक उपनिरीक्षक 4-रकम सिंह कांस्टेबल 5-सुखविंदर कांस्टेबल सुशील 6-कांस्टेबल दीपक कांस्टेबल 7-राकेश नेगी कांस्टेबल संदीप राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *