सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।नगर निगम स्थित सभागृह में नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला के साथ हुई बैठक में पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने पर जोर देते हुए दुकानों एवं रेहडी आदि से प्रयोग में लाई जा रही पॉलिथीन पर ग्राहकों से जुर्माना वसूले जाने का निर्णय लिया गया।नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित है।नगर निगम की ओर से लगातार इस बारे में जागरूकता अभियान चलाकर पॉलिथीन के इस्तेमाल नहीं किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पॉलिथीन बनाने बेचने का इस्तेमाल करने वालों के साथ-साथ उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो पॉलिथीन में सामान खरीदेंगे।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार ने कहा कि पॉलिथीन में सामान लाने वाले का नाम पर सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा वहीं पॉलिथीन या फिर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादन कर्ता पर पांच लाख रुपए,परिवहन कर्ता पर दो लाख,खुदरा विक्रेता पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,कोतवाली गंगनहर प्रभारी ऐश्वर्या पाल,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनसा नेगी,आशुतोष गुसाईं,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,कमल चावला,पार्षद संजीव राय,अनूप राणा व अमन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।