सम्पादक :- दीपक मदान
प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर गढ़वाल कुमाऊँ को बराबर स्थान देने के बाद हरिद्वार जिले से लगातार जीतते आ रहे मदन कौशिक को उच्च स्थान देकर मंत्री बनाने की महानगर व्यापार मंडल ने की मांग। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर हरिद्वार के विकास के लिए हरिद्वार जिले से मंत्री बनाने की मांग की । सेठी ने काबलियत के आधार पर 5 बार लगातार जीतते आ रहे मदन कौशिक को मंत्री मंडल में उच्च स्थान के साथ शामिल करने की मांग की जिससे हरिद्वार की जनता व्यपारियो को इसका लाभ मिल सके हरिद्वार के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। जब गढ़वाल कुमाऊँ को बराबर का स्थान मंत्री मंडल ओर राज्य सरकार की अन्य कार्यकारणी में मिल चुका है तो हरिद्वार को भी उचित स्थान मिलना चाहिए । हरिद्वार उतराखण्ड का एक अभिन्न अंग है जो अन्य जिलों से कई ज्यादा राजस्व सरकार को देता है जहाँ पर्यटन के साथ साथ सिडकुल जैसी कम्पनियों से भारी राजस्व सरकार को प्राप्त होता है इन सभी को ध्यान में रखते हुए हरिद्वारवासियो के सम्मान को मदन कौशिक को उचित स्थान मंत्री मंडल में मिलना चाहिए हम माननीय प्रधानमंत्री जी से उम्मीद करते है कि हरिद्वार जिले से जल्द से जल्द सरकार में दायित्व देकर हरिद्वार का सम्मान रखा जाएगा। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, विनोद गिरी, राजेश शर्मा, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया,एस एन तिवारी गौरव गौतम, मनोज ठाकुर, कुलदीप कुमार, सोनू चौधरी, अनिल कुमार, धर्मपाल प्रजापति, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार,गणेश कुमार रहे।