नवीन शर्मा की रिपोर्ट
आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को आपदा राहत दल 40 वाहिनी पीएसी सोनाली नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण दो व्यक्ति बीच टापू में फस गए जिनका कुशल रेस्क्यू किया गया। जिन व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया उनका नाम जुल्फिकार पिता का नाम सत्तार पता शक्ति मोहल्ला रुड़की उम्र 40 वर्ष मोबाइल नंबर 9528 62 42 96 दूसरा व्यक्ति आशुतोष गोस्वामी पिता का नाम राकेश गिरी पता ईदगाह चौक रुड़की उम्र 24 वर्ष बचाव कर्मी सरवीर सजवान मनोज बिष्ट नागेंद्र सजवान दिवाकर फूलोरिया ज्ञान सिंह और रुस्तम कुमार आपदा राहत दल 40 वी वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम पोस्ट रुड़की के द्वारा कुशल रेस्क्यू किया गया।