December 23, 2024 7:38 pm

December 23, 2024 7:38 pm

लघु व्यापार एसो. की जिला कार्यकारिणी की बैठक बस स्टैंड इकाई में की गई आयोजित।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. की जिला कार्यकारिणी की बैठक बस स्टैंड इकाई में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल और मनोज मंडल ने संयुक्त रूप से किया। बैठक के माध्यम से लघु व्यापार एसो. से जुड़े संगठनों ने सरकार से मांग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के संयुक्त निर्देशन में भारतवर्ष के भाजपा शासित राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटका, उड़ीसा, हिमाचल जैसे सभी राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी नगर निगमों के माध्यम से 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव में सम्मलित कर प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा देश के 75 नगर निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनीधि उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं वही हरिद्वार नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव आयोजित करने में हीला हवाली बरती जा रही है जोकि औचित्यपूर्ण नही है, जबकि हरिद्वार नगर निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जो 10- 10,000 के बैंक लोन दिए गए थे वह सभी बैंकों की आसान किस्तों के माध्यम से चुका दिए गए हैं। और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से 20 से 50 हजार तक के बैंक लोन रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को नगर निगम के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा यदि उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के सभी नगर निगमों में 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव को और बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर राज्य सरकार के संरक्षण में प्रोत्साहित किया जाने के साथ आर्थिक रूप से लघु व्यापारियों की मदद किया जाना न्याय संगत होगा। लघु व्यापार एसो. की जिला कार्यकारिणी की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते बस अड्डा इकाई अध्यक्ष लाल चंद गुप्ता, भोला यादव, विजय गुप्ता, रमेश कुमार, वीरेंद्र, प्रभात, सुबोध गुप्ता, सुमित, मोहनलाल, सचिन राजपूत, अनु कश्यप, श्रीमती आशा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *