December 23, 2024 5:50 pm

December 23, 2024 5:50 pm

14.10 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय द्वारा प्रभारी कोतवाली मंगलौर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में कोतवाली मंगलौर और क्षेत्रअंतर्गत समस्त संभावित स्थानों में चैकिंग अभियान चलाया गया | जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
की कार्रवाई की गई|
अभियान के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र व अन्य देहात क्षेत्रों में निम्न व्यक्ति द्वारा स्मैक के कारोबार की सूचना प्राप्त हो रही थी परंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिस संबंध में निम्न अभियुक्त को टीम द्वारा दिनांक 3/08/2022 को लंढौरा से मंगलौर मार्ग पेट्रोल पंप के पास के पास शक होने पर 16.12 बजे एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 14.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ।
नाम पता अभियुक्त
1.  हारून पुत्र समीम निवासी बोड़ाहेड़ी थाना पथरी हरिद्वार
बरामदगी
14.10 ग्राम अवैध स्मैक
[अनुमानित कीमत लगभग
70000/-]
1. मोटरसाइकिल UK.17D.1742
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर मु0अ0सं0 822/22 धारा एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक वह हरिद्वार देहात में में अलग-अलग स्थानों पर बेचता है जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
पुलिस टीम
1 .व0उप निरीक्षक रफत अली
3. उपनिरीक्षक मनोज गैरोला
3. कॉन्स्टेबल मनोज मिनांन
4. कॉन्स्टेबल रविंद्र राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *