संपादक :- दीपक मदान
भीम आर्मी ज़िला कार्यकारणी का विस्तार करतें हुए आज शीर्ष नेतृत्व द्वारा राशिद अली को भीम आर्मी ज़िला सहसंयोजक नियुक्त किया गया आपकों बता दें कि पूर्व में भी राशिद अली भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। और संगठन पार्टी को मजबूत करने के लिए अनेकों कार्यक्रम कर चुके हैं जिला हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में राशिद अली जी मुस्लिम समाज से जुड़े पदाधिकारियों में काफ़ी मज़बूत लोगों में गिने जाते हैं और निरंतर अपने समाज की बात उठाते हैं ।।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला सह संयोजक राशिद अली जी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए प्रदेश संयोजक भीम आर्मी महक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता भीम आर्मी काजी मोनिस जी, प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट अहतशाम जी,जिला संयोजक भीम आर्मी किरत कर्णवाल जी, शहनवाज़ मेज़र का आभार प्रकट करते हुए अपने सभी साथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।।