संपादक :- दीपक मदान
देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 1947 में देश विभाजन के समय हताहत हुए हजारों हिंदुस्तानियों को श्रद्धांजलि के रूप में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाने का जो आह्वान किया गया।
उसी संदर्भ में उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार द्वारा इस दिवस को मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल प्रभारी किशोर अरोड़ा के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई।
जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न हुई इस बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर संस्था सेक्टर टू गुरुद्वारा प्रातः शब्द कीर्तन का आयोजन करेगी जोगी करनाल से आने वाले प्रसिद्ध रागियों द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर हरिद्वार की जनता के सेवार्थ संस्था द्वारा एक अंतिम शव यात्रा वाहन को समाज को समर्पित किया जाएगा तत्पश्चात लंगर का आयोजन कर देश विभाजन के समय हताहत हुए समाज के लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
सर्वसम्मति से बैठक में सभी वक्ताओं ने इन कार्यक्रमों पर अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी विमल कुमार, पार्षद परमिंदर सिंह गिल, महिला विंग की जिलाध्यक्ष रानी सहगल, महामंत्री और पार्षद रेणु अरोड़ा, संस्था के चेयरमैन डॉ संदीप कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश भाटिया, उपाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, कोषा अध्यक्ष देवेंद्र चावला, पूर्व जिला अध्यक्ष अमर कुमार, मीडिया प्रभारी दीपक मदान, चिराग अरोड़ा, युवा विंग के जिला चेयरमैन कुंवर वाली, युवा महामंत्री गौरव सचदेवा, विकी तनेजा, हिमांशु चोपड़ा, हरविंदर सिंह, उप्पल नारायण आहूजा, सरबजीत सिंह, अजय अरोड़ा, जतिन हांडा, दिनेश कालरा, ओमप्रकाश विरमानी, प्रदीप सतीजा, राहुल मेहता, अमित पाहवा, गजेंद्र ओबरॉय, राजकुमार अरोड़ा, प्रदेश सचिव सतपाल अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।