December 23, 2024 6:36 pm

December 23, 2024 6:36 pm

शांति भंग के जुर्म में 03 गिरफ्तार।

 

संपादक :- दीपक मदान

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार में जनपद में शान्ति व्यवस्था एंव आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत  पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में दिनांक 07-08.22 को थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत शान्तरशाह के 03 लोगो को गांव में शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तहत गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
1- मंजेश पुत्र ब्रहमपाल नि0 ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (151 सीआरपीसी) ।
2-अंकित पुत्र प्रीतम निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (151 सीआरपीसी) ।
3-शकोनि पुत्र वेदपाल निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार (151 सीआरपीसी

पुलिस टीम
1-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2-का0 596 अंकित कुमार
4-का0 764 दिनेश चौहान

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *