नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनाँक 11-08-2022 को कॉलर विन्नी सिंह के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग को सूचना दी गयी कि तीन बच्चे नगरासू में लावारिस घूम रहे है। जो कि अपने को गौचर का बता रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए HCP विजय जखमोला को मय पुलिस टीम के मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम तीनों बच्चों को गौचर चौकी लेकर आयी व तीनो को खाना खिलाकर भागने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हम बमोथ तहसील जिलासू के रहने वाले हैं व घर छोड़कर नौकरी करने कही जा रहे थे। उसके पश्चात उनके परिजनों से संपर्क कर चौकी में बुलाकर तीनों को उनके परिजनों के सुपर्द किया गया। अपने बच्चों को पाकर उनके परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया व कॉलर द्वारा पुलिस द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही की प्रशंसा की गई।