सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर हरिद्वार में आजादी का अमृत महोत्सव, भारत देश की 75 वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागतों द्वारा ध्वजारोहण एवं हमारे देश के शहीदों के समक्ष पुष्पार्चन करके किया गया ।संपूर्ण कार्यक्रम में माननीय जिला संघचालक जिला हरिद्वार रोहिताश्व कुँवर, विद्यालय अध्यक्ष/कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ0 शिव शंकर जायसवाल जी (सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य एस0 एम0 जे0 एन0 पी 0 जी0 कॉलेज), वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज शर्मा, महेश चंद्र काला (विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5 पूर्व प्रवक्ता रसायन विज्ञान), विद्यालय के कोषाध्यक्ष भगवतशरण ,एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवानी चौहान के द्वारा किया गया ।अभ्यागतों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता रोहिताश कुंवर ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत के माध्यम से सभी भैया बहनों ,आचार्य एवं अभिभावकों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जगाया। आपने कहा कि आजादी हमें आसानी से नहीं मिली इस आजादी को पाने के लिए अनेकों भारतीयों ने अपने शीश गवाएं हैं हमें इस आजादी का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के अगले चरण में वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज शर्मा ने बच्चों को अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करने को कहा । विद्यालय के अध्यक्ष शिव शंकर जायसवाल ने भैया बहनों को जातिवाद ,क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर केवल एक अच्छे भारतीय बनने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता गाकर सभी भैया बहनों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभ्यागतों अभिभावकों समस्त आचार्य परिवार और भैया बहनों को आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी और सभी अभ्यागतों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।