December 23, 2024 9:06 am

December 23, 2024 9:06 am

धूमधाम से मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन।

संपादक :- दीपक मदान

हरद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल का जन्मदिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया। इस दौरान मिठाईयां बांटी गई और गंगा में दुग्धाभिषेक कर जनकल्याण की कामना की गई।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कायर्कर्ताओं ने कनखल में केजरीवाल के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए भगवान से जनकल्याण की भी कामना की। नरेंश शर्मा ने इस दौरान कहा कि भारतीय राजनीति में केजरीवाल जिस तरह से एक नया मॉडल लाए हैं उससे नई उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा केजरीवाल सच्चे मायनों में जननायक हैं। इस दौरान कनखल में हरिगिरि घाट पर गंगाजी में दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान राकेश शर्मा, सचिन, देवेंद्र, अंकित, राजू, आशीष कुमार, अमित कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *