सम्पादक :- दीपक मदान
क्राइम कण्ट्रोल एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन द्वारा रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल, इनरव्हील क्लब ऋषिकेश एवं व्यापर सभा मंडल समिति के साथ आयोजित निशुल्क थेरेपी शिविर में आज दूसरे दिन दोपहर तक लगभग 35 लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर क्राइम कंट्रोल एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के नेशनल प्रेसिडेंट प्रदीप दोब्रिएल ने तीनो क्लब्स के अध्यक्ष विकास गर्ग, श्रीमती दीपिका तायल एवं मनोज कालरा को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट दिया। क्राइम कंट्रोल के नेशनल प्रेसिडेंट ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर क्राइम कण्ट्रोल एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष रमन अग्गरवाल, महासचिव ध्रुव असूजा, वाइस प्रेसिडेंट राजदीप सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अनिरुध गुप्ता एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन आरुष तायल मौजूद थे, जिन्होंने रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रो. विकास गर्ग, रो. देवव्रत अग्गरवाल, व इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका तायल, श्रीमती ऋतू असूजा व व्यापर मंडल अध्यक्ष मनोज कालरा की उपस्थिति एवं उनके मार्ग दर्शन से इस करेक्रम को कामियाब बनाया।